राजमोहल्ला स्थित एक घर में सोमवार रात नली में लीकेज के कारण गैस टंकी में आग लग गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए की गृहस्थी का सामान जल गया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार घटना प्रिंस गौहर के यहां हुई है। प्रिंस ने बताया कि खाना बनाते वक्त अचानक नली से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते टंकी का रेगुलेटर बाहर निकल गया, जिसके चलते टंकी में आग लग गई। टंकी में आग देख परिवार के लोग तत्काल मौके से भाग निकले। वे घर के बाहर निकले ही थे कि एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के चलते टंकी के परखच्चे उड़ गए। वहीं किचन में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया है। ब्लास्ट सुन मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।