कोरोनावायरस / बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
कोरोना पीड़ित दुनिया में इस बीमारी के ‘साइलेंट कैरियर' बन गए हैं। यह वह लोग हैं, जिनके कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव है, लेकिन उनमें कई दिनों तक लक्षण नहीं दिखते। साइलेंट कैरियर्स की संख्या इतनी ज्यादा है कि अब चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे देशों इससे चिंतित हैं। चीन में ऐसे मरीजों को द…